Sunday 20 December 2009

तुम्हीं हो ...

मत पूछो मेरे दिल से, मेरे दिल की चाह को।
पहली से आख़िरी सभी चाहत में तुम्हीं हो ॥

हो चाहें जितनी दुनिया, हों चाहे राहें कितनी ?
शुरुआत से अभी भी मेरी ज़न्नत में तुम्हीं हो।

हर एक की दुआ है कि, मिल जाये साथ तेरा ।
उठते हुए हर हाथ की मन्नत में तुम्हीं हो ॥

कुछ लोग जी गए थे, किसी और राह में ।
इस जिंदगी की राह और राहत में तुम्हीं हो॥


2 comments:

Unknown said...

Ye "TUMHI"kaun hai..Dr Sahab...?????

कविता रावत said...

Achhi lagi aapki rachna aur aapka blog.. Likhte rahiyen
Bahut badhai