Friday 25 March 2011

कोई

किसी ने शाख़ और टहनी को फिर दुरुस्त किया !
ज़मीं पे आज फिर बिखरा है आशियाँ कोई !!

किसी ने सोच समझ बोल कर रिश्ते बदले !
भरे बाज़ार में फिर दिख गया तनहा कोई !!

किसी की आरज़ू और किस की ख़ता के चलते !
बिना गुनाह कहीं बन रहा मुजरिम कोई !!

किसी के हुस्न और किस की अदाओं के सदके !
दिल से मजबूर हुआ दूर दीवाना कोई !!

किसी की प्यास पे हावी हुआ जुनूँ इतना !
भरी बरसात में भी रह गया प्यासा कोई !!

2 comments:

Anuj Mehrotra said...

KAVI DR. ASHUTOSH SHUKLA URF BHAIYA KO APNE LEKNI PAR HARDIK BADHAYAN. PURANE CHAVAL AB KHIL RAHEE HAIN.

Ashutosh Sachan said...

Sir ji...bahut hi umda..lekhani !
Udhar le raha hu..ek sher ..aapke vicharo ke Jangal se..
आज वो फिर से मुसीबत में घिरा लगता है !
वाकई कौन सगा है, पता चल जायेगा... !!