Sunday 12 August 2007

कौन है ?

वो
कौन है ?
कभी साथ कभी अलग ,
समझ नहीं आता कि क्यों
वो इस तरह से
अजनबी की तरह
कुछ बता नही देती
क्या है ?
उसके मन में
जो बहार तो आता नहीं
पर अन्दर बहुत कुछ हलचल सी
छोड़ जाता है।
मैं इस इन्तजार में कि
वो कभी तो खुलेगी
अपनी वेदना के साथ
तब मैं जान सकूंगा कि
वो कौन है ?

No comments: